Wednesday, 28 February 2018

मोहब्बत

                                                       

             मोहब्बत


मोहब्बतों के इस दौर में,स्वार्थो के दुनिया में आपका स्वागत हैं|

मोहब्बत एक यदों की सजा है,
जिसमे हर कोई गुमनाम होता है।
जो मोहब्बत न करें वो भी बदनाम होता है,
आज कल के दौड़ में जवानी मोहब्बत के हीं नाम होता है।

मोहब्बत में ही जिना बस यही काम होता है ,
मोहब्बत का चेहरा बड़ी खास होता है ,
बिन इसके दिल उदास होता है ,
कुछ तो बात है मोहब्बत में,
इसके लिए दिल बेकरार रहता है,
जो मोहब्बत न मिले तों ये भटकता रहता है |

एक फिजूल सी सोच है दिल की,
कि मोहब्बत करने की अब बारी हमारी है|
ए दिल तू रुक जा थम जा ठहर जा मोहब्बत प्यारा सा एक बीमारी है ,
न जाने तुझे कौन सी चढ़ी खुमारी है
बस मोहब्बत में परने की तय्यारी है |


          रचनाकार :- बिट्टू सोनी

No comments:

Post a Comment

उदासी

उदासी में खोये  क्यों हो, कुछ तो बोलो ना भला आज तुम खफा सा  क्यों हो, आंखे तो खोलो ना कशक बना कर दिल मे छुपाई...